India News(इंडिया न्यूज़) हरिद्वार “Haridwar News” :उत्तराखंड कि हरिद्वार लोकसभा सीट सबसे ज्यादा हॉट सीट बनने जा रही है। बता दें, इस बार संतो ने हरिद्वार लोकसभा सीट से संत को ही टिकट दिए जाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी इस बार हरिद्वार में सक्रिय नजर आ रहे है । हालांकि हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि संतों का पूरा देश है वो कहीं से भी चुनाव लड़ सकते है। संतो का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है।
लोक सभा चुनाव में इस बार संतो ने हरिद्वार सीट से टिकट की मांग की है।कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम कि इन दिनों हरिद्वार में सक्रियता काफी बढ़ गई है। प्रमोद कृष्णम कांग्रेस सहित संतो के कार्यक्रम में नजर आने लगे हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के नाम पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह मना नहीं करेंगे ,लेकिन यह फैसला तो जनता का होगा। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि उत्तराखंड देवभूमि है उत्तराखंड का मुख्यमंत्री भी कोई साधु बने।
जिसके बाद हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस पूरे मामले पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग पर कहा है कि हमारा संतों का तो पूरा देश है। संत कहीं से भी टिकट मांग सकते हैं चुनाव लड़ सकते हैं और उन्हें हमेशा संतों का आशीर्वाद मिलता रहा है।