India News (इंडिया न्यूज), Hijab Status Controversy: क्षेत्र के ग्राम किशनपुर जमालपुर के निकट 1 अस्पताल के प्रांगण में चल रहे पैरामेडिकल नर्सिंग काॅलेज के बाहर फोन पर स्टेटस लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस मारपीट में 1 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। हालांकि पुलिस इस घटना की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।
बितें दिन शाम करीब 5 बजे एक अस्पताल के प्रांगरण में चल रहे पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के छात्र गेट पर खड़े थे। जिस दौरान मोबाइल पर अलग-अलग समुदाय के छात्रों में हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच छात्रों के दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से लड़ाई होने लगी।
जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने घयाल छात्र को आपस के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र रुड़की क्षेत्र के ग्राम टोडा कल्याणपुर के और कुछ छात्र हरिद्बार के आसपास के गांव निवासी है। छात्रों के बीच मारपीट के कारण काॅलेज में तनाव की स्थिति है। वहीं इस मामले पर भगवानपुर प्रभारी कार्यवाहक सतेन्द्र सिंह बटोला का कहना है की मामला जानकारी में नहीं है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Baba Neem Karoli: जब बाबा नीम करौली को टिकट न होने की वजह से उतार दिया था कोच से नीचे, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई थी ट्रेन
Uttarakhand News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगानें के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर