इंडिया न्यूज: (Dehradun police will keep strict vigil) होली पर देहरादून पुलिस का रहेगा सख्त पहरा। जिसके चलते पूरे जिले को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर आठ मार्च को शाम पांच बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे।
होली को लेकर जहां आम जनता ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है, तो वहीं देहरादून पुलिस ने भी होली को लेकर अपनी कमर कस ली हैं। बता दें, होलिका दहन और रंग खेलने के दिन पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। जिसके चलते पूरे जिले को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। और जो भी हुड़दंग करेगा उसको हवालात भेजा जाएगा।
वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेस में होलिका दहन को लेकर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। जिस भी इलाकों में विवाद सामने आए हैं, उनमें अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। साथ हीअसामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है। थाना और चौकी स्तर पर भी शांति समितियों की बैठक की गई है। साथ ही जिम्मेदार लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि, होली पर इलाकों में शांति व्यवस्था बनी रहे।
डीएम सोनिका ने कहा कि होली पर जिले के सभी शराब के ठेकें बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आठ मार्च को शाम पांच बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
Also Read: Laksar News: मौसम में बदलाव बना चुनौती, नियंत्रण में जुटा स्वास्थ्य विभाग