इंडिया न्यूज़ (India News), Jim Corbett National Park (नैनीताल): प्रदेश में जंगल सफारी के नाम पर जिप्सी चालक नियमों का उल्लंघन करतें नजर आ रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला सीतावनी रोड पर टेड़ा क्षेत्र में देखने को मिला। सामनें आई विड़ीयों में बाघनी हमला करतें हुए आगें बढ़ गई। विड़ीयों को देखतें हुए वन विभाग ने जिप्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और गाइड की संलिप्पता की भी जांच की जा रही है।
"People who went on a safari in Jim Corbett National Park had an encounter with a tiger."#India pic.twitter.com/nEaAWJYG32
— yogesh koundel 🇮🇳 (@bencher_middle) April 26, 2023
कार्बेट में जिप्सी चालक पैसे के लालच में पर्यटकों को बाघ के नजदीक तक ले जाते हैं। यह पर्यटकों के लिए खतरा भी बन सकता है। वन विभाग के अफसरों को इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाए जाने की जरूरत है।
वायरल वीडियो डीएफओ कुंदन कुमार को भी भेजी गई। इसके बाद टेड़ा वन चौकी के गेट पर जिप्सी नंबर चिन्हित किया गया। उसके चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जिप्सी को ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: शिक्षक हो गया हनी ट्रैप का शिकार, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार