India News(इंडिया न्यूज़) काशीपुर: “Kashipur Crime” पुलिस ने काशीपुर में ढेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण जो की (बाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट मिले।
एसओजी(SOG) और काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें, पुलिस ने नकली नोटों की छपाई व सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार कर करीब 22 लाख के नकली नोट, नोट छपाई की मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जिले में नकली नोटों के संचालक की शिकायते मिल रही थी, जिसपर काशीपुर सीओ एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
चैकिंग के दौरान काशीपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर पुराना ढेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण जो की (बाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट मिले। जिसमे 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान पूछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही पर बिजनौर बढ़ापुर भोगपुर स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक पेपर कटर बरामद किया गया।
Also Read: Almora Politics: धामी सरकार ने शहर की योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डाल दिया- हरीश रावत