इंडिया न्यूज: (Dead cattle inviting diseases on the streets of Kashipur) काशीपुर की सड़कों पर मृत मवेशी से बीमारियों को न्योता मिल रहा है। यहां की सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो चुका है, मरे हुए मवेशियों की दुर्गंध की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
काशीपुर नगर निगम क्षेत्र भले ही स्वच्छता के लाख दावे क्यों न करता हो लेकिन काशीपुर की कुंडेश्वरी रोड इन दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। नगर निगम क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क किनारे मृत मवेशी पड़े रहते हैं। जिसमें से दुर्गंध आती है और इस दुर्गम की वजह से सड़क हादसे भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में काफी स्कूल भी स्थित है। स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरे हुए पशु से उठने वाली दुर्गंध वातावरण को प्रदूषित करती है।
बता दें, वहां के आस-पास से गुजरने वाले लोगों को इसकी बदबू से दो-चार होना पड़ता है। कुछ समय बाद हवा के साथ बदबू काफी दूर तक पहुंचती है। वहीं मरे हुए पशु को खाने वाले कुत्ते मांस व हड्डियों को काफी दूर तक फैला देते हैं। जिससे आमजनों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। शिकायत और सूचनाओं के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हुई दिखाई दे रही है।