इंडिया न्यूज: (The journey of Kedarnath Yatra became expensive) राज्य सरकार को उम्मीद है कि इसबार चारधाम यात्रा पर करीब 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुचेंगे। जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें, यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। जहां केदारनाथ हेली सेवा का किराया 818 रु तक बढ़ा दिया गया है।
चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, यात्रियों के लिए हेली सेवा से केदारनाथ धाम की यात्रा महंगी हो गई है। तीन साल बाद हेली कंपनियां किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सिरसी और फाटा से चार कंपनियों को यात्रा के लिए हेली सेवा संचालन के लिए चयन कर लिया है।
बताते चलें कि केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाता है। जिसको लेकर 2020 में यूकाडा ने नौ कंपनियों के साथ हेली सेवा संचालन का अनुबंध किया था। जोकि 2022 में खत्म होते ही नये सिरे से हेली कंपनियों का चयन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
वहीं, फाटा से केदारनाथ धाम आने-जाने का किराया प्रति यात्री 5500 रुपये और सिरसी से केदारनाथ के लिए 5498 रुपये तक तय किया गया है। बता दें, की प्रति यात्री किराये में 780 रुपये और सिरसी से 818 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ ही हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से अनुबंध किया जाएगा। जिसके लिए प्रक्रिया भी चल रही है।
Also Read: Laksar News: रेलवे के खिलाफ बड़े आंदोलन में जुटा व्यापार मंडल, जिलाध्यक्ष ने बताई तैयारी