(Legislative Assembly Speaker Ritu Khanduri): कोटद्वार (Kotdwar) में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सड़कों का औचक निरीक्षण किया। जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही सड़कों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई। और साथ ही कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के भी निर्देश दिए।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार पहुंची। जहां पहुंच कर उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही सड़कों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली गड़बड़ी को लेकर उन्होंने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही विधानसभा स्पीकर ने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश भी दिए।
बता दें, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किशनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रही विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में कई खामियां पाई । उन्होंने बताया की इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप है और सड़को के किनारे सीमेंट नही भरा गया है। उन्होंने मौके पर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से सड़को की जानकारी ली और ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों को किशनपुर में बन रही सड़कों का निरक्षण करने व आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को के निर्माण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की हम जनता के लिए कार्य कर रहे है ना की प्रॉपर्टी डीलरों के लिए। इसलिए आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को का निर्माण किया जाए। उन्होंने सड़कों को पुनः उखाड़ कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने तक ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए।