INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Mussoorie (मसूरी): मई दिवस के अमर शहीदों को 137 वें बलिदान दिवस पर टेड यूनियन समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित रैली में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस मौके पर मजदूर नेताओं ने केन्द्र कि मोदी सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के दौरान मजदूर के हितो को लेकर कई वायदे कर अच्छे दीन के सपने दिखाये थे।
सत्ता हासिल करते ही मोदी जी अपने सारे वायदे भूल गये और मजदूरों का शोषण करना प्रराम्भ कर उद्योगपतियों को फायदा पहुचाना के लिये काम करने लगे। मसूरी में बारिष के बाबजूद सैकडों मजदूर मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और बड़ी संख्या में श्रमिकों ने ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के तत्वाधान में विषाल रैली निकाली जिसमें मई दिवस के अमर षहीदों को लाल सलाम एवं दुनिया के मजदूरों एक हो के नारे के साथ ही समस्याओं से संबंधित नारे लगाये।
इस मौके पर विभिन्न मजदूा संगठनों के श्रमिकों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर ग्रीन त्र चौक तक रैली निकाली सभा को संबोधित करते हुए। श्रमिक नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेष की कांग्रेस सरकार पर श्रमिक विरोधी होने का आरोप लगाया। वहीं कहा कि लगातार श्रमिकों अत्याचार किया जा रहा है। श्रमिक नेताओं ने श्रमिकों का आहवान किया कि वे श्रमविरोधी सरकारों के खिलाफ लामबंद होकर लड़ाई लड़ें। श्रमिक नेताओं ने श्रमिकों का आहवान किया कि वे श्रमविरोधी सरकारों के खिलाफ लामबंद होकर लड़ाई लड़ें। इस मौके पर मांग की गई कि होटल, स्कूल कर्मचारियों का वेतन 22000 किया जाऐ।
ALSO READ: Hardiwar News: पुलिस ने हरिद्वार में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लोगो को किया गिराफ्तार