(Laksar News: Tomar Kisan Sangathan enraged over the arbitrariness of liquid fertilizers to the farmers) : लक्सर में भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी परविंदर सिंह के नेतृत्व में आज सैकड़ों किसानों द्वारा एकत्र होकर लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित निरंजनपुर की बहूउद्देश्य सहकारी विकास समिति लिमिटेड विभाग का घेराव किया गया।
तोमर नामक किसान संगठन के मुताबिक, दरअसल क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की खरीदारी के दौरान एक अन्य पैकिंगनुमा लिक्विड खाद भी उसके मूल्य के साथ जबरन दिया जा रहा है। जबकि किसानों को प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिक्विड खाद को उपलब्ध कराया जाना वैकल्पिक रखा गया है।
बता दें, किसान संगठन का आरोप है कि निरंजनपुर गांव में समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों को जबरन इस लिक्विड खाद को थोपा जा रहा है। जिसे लेकर उनके द्वारा इसका विरोध भी पूर्व में किया जा चुका है। मगर उनके इस विरोध को समिति द्वारा नजरअंदाज कर अपनी मनमानी की जा रही थी। जिससे आक्रोशित होकर आज भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट द्वारा अपने पदाधिकारियों के नेतृत्व में समिति का घेराव किया गया है।
ALSO READ: Udham Singh Nagar: उपचार के दौरान महिला की मौत, एक महीने पूर्व पती ने करवाया था पत्नी का एक्सीडेंट