India News(इंडिया न्यूज़), Land Jihad In Uttarakhand: उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए। अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने की जो कार्रवाई प्रदेश में चल रही है। उसका मकसद किसी को बेवजह परेशान करना नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। जो केवल उन लोगों के खिलाफ किया जा रहा है जो धार्मिक स्थलों के नाम पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हैं। इस कार्रवाई के साथ ही उन लोगों का भी सत्यापन किया जाना है। जो पिछले कुछ सालों में अवैध रूप से आकर बस गए हैं।
कल वन रेंज के उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या दो लोहिया हेड रोड पर वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक सैकड़ों धार्मिक संरचनाएं जो अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी उनको नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए वन विभाग द्वारा तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज लोहियाहेड रोड में पॉलीफ्लेक्स कंपनी के पास वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक सैय्यद बाबा की मजार को जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:- Champawat: सीएम धामी के क्षेत्र में पहुंचे राज्यपाल, बोले- तपोस्थली में आकर धन्य हुआ..