होम / Mussoorie: मालरोड पर अवैध निर्माण पर एमडीडीए की कार्रवाई, कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी ने दिया जांच का आदेश

Mussoorie: मालरोड पर अवैध निर्माण पर एमडीडीए की कार्रवाई, कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी ने दिया जांच का आदेश

• LAST UPDATED : March 26, 2023

(MDDA action on illegal construction on Malrod): उत्तराखंड के मसूरी       (Mussoorie) में मसूरी नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से मालरोड फिष एक्योरियम के पास बनाई गई तीन दुकानों को भारी पुलिस बल के मौजूदगी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा खाली कराकर ध्वस्त कर दी गई।

क्या है पूरा मामला

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी माल रोड पर फिश एक्वेरियम के पास शौचालय की जगह पर बनाई गई थी। उन दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के नेतृत्व में मसूरी नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाई गई दुकानों के शटर निकालकर दुकानों पर रखे सामान को जब्त किया गया।

लगाया शौचालय का बोर्ड

वहीं शटर तोड़कर वहां पर शौचालय का बोर्ड लगा दिया गया है। बता दे कि नगर पालिका द्वारा अनधिकृत रूप से पूर्व में कूड़ा घर की जगह पर अवैध निर्माण कराया गया था, जिस पर एमडीडीए द्वारा संज्ञान लेकर अवैध निर्माण का चालान किया गया था।

वह तत्कालिक वीसी एमडीडीए द्वारा कूडा घर पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त ना कर उक्त स्थान पर महिला और विकंलागों के लिये शौचालय बनाये जाने का प्रस्ताव रखा था। जिसपर एमडीडीए द्वारा नगर पालिका से शौचालय बनाये जाने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था।

जो नगर पालिका द्वारा नही दिया गया था। वह अवैध निर्माण पर अनाधिकृत रूप तीन दुकानों का निर्माण कराकर किराये पर दे दी गई थी।

एसडीएम ने दी जानकारी

एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा मालराड पर अवैध दुकानों का निर्माण किया गया था जबकि पूर्व में दुकानों की जगह महिला और विक्लागो के लिये शौचालय का निर्माण कराया जाना था।

उन्होंने कहा कि एमडीडीए के द्वाराृ अवैध रूप से बनी दुकानों को खाली कराकर हटा दिया गया है। वह इस स्थान पर शौचालय का निर्माण करेगी। वह अनाधिकृत दुकानों में पालिका प्रशासन द्वारा दी गई दुकानों के दुकानदारों में भारी आक्रोष व्याप्त है।

आवंटित थी दुकानें

उन्होंने आगे कहा कि पालिका द्वारा उनको दुकानें आवंटित की गई थी। लेकिन उनको नहीं मालूम की यह अनाधिकृत रूप से बनाई गई है। उन्होंने कहा पालिका प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका और प्रशासन गरीब लोगों को निशाना बना रहा है जबकि बडे लोगो द्वार किये गए अवैध निर्माण और कब्जों पर एमडीडीए और पालिका के अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नही है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी ने दिया जांच का निर्देश

बता दे कि नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा कई जगहों पर अनाधिकृत रूप से बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन कर निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही है।

परंतु समय से कार्रवाई ना होने के कारण नगर पालिका के हौसले बुलंद है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी, जिलाधिेारी देहरादून और वीसी एमडीडीए से पालिका द्वारा किये जा रहे नियम का उलंघन कर किये जा रहे कार्यों की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox