India News UP (इंडिया न्यूज़),Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। मसूरी के काले स्कूल के पास एक बार फिर से दोपहर को भूस्खलन हो गया जिससे के माकान का पुष्ता भरभरज्ञ कर गिर गया वह सडक पर आये मलबे से एक बार फिर रास्ता बंद हो गया। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग, मसूरीपुलिस मौके पर पहुंचे।घटना में किसी प्रकार की जननी नहीं हुई है।
बता दे की देर रात को काले स्कूल के पास स्काई लार्क होटल के सामने लगा पूष्ता क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी चपेट में एक झुग्गी आ गई थी। जिससे झुग्गी और उसमें रखा सामान नष्ट हो गया। वही झुग्गी में रह रहे 6 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वही दूसरी ओर मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास रात को भारी भूस्खलन होने से मुख्य मार्ग को नुकसान पहुचा है। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग के सुझाव पर बड़े वाहनों के लिये मसूरी देहरादून मार्ग बंद कर दिया गया है।
ALSO READ: UP News: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, कर रहे ये मांग
बस और छोटे टेम्पो ट्रैवलर चलते रहेगे। उन्होने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार के पास क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि देर रात को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी से कैम्पटी फॉल के पास भूस्खलन के बाद बंद हो गया था जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से खोल दिया गया वह कई जगह हल्का मलबा आया था जिसको हटाकर मार्ग को सुचारू कर दिया गया है।
ALSO READ: सावन के दूसरे सोमवार कर लें ये उपाय, जल्दी हो जाएगी शादी!