India News (इंडिया न्यूज़),Mussoorie News: मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल के द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद में टेंडरों को लेकर की गई। अनियमितता के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून को की गई शिकायत हो लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगर पालिका द्वारा लगाए गए 87 टेंडरों की स्थलीय जांच शुरू कर दी है।
वह जांच के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा टेंडरों को लेकर की गई अनिमित्ताएं सामने आई है। जिसकी रिपोर्ट एसडीएम द्वारा तैयार कर जिलाधिकारी को सौपी जायेगी। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जो नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच कर रही है और जल्द ही सभी कार्यों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।
उन्होने कहा कि कई कार्यो पहले ही हो चुके है ऐसे में काम पूरा होने के बाद टेंडर लगाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन के खिलाफ पूर्व में भी कई अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी गई है। जिससे की उच्च अधिकारी पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर सके।
Also Read: National Handloom Day: विश्व में छाए उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद, पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ