होम / Nainital Highcourt: शादीशुदा महिला को हाईकोर्ट ने दी लिव इन पार्टनर के साथ रहने की इजाजत, जानें क्या हैं पूरा मामला

Nainital Highcourt: शादीशुदा महिला को हाईकोर्ट ने दी लिव इन पार्टनर के साथ रहने की इजाजत, जानें क्या हैं पूरा मामला

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Nainital Highcourt: उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट ने लापता पत्नी के संबंध में देहरादून के एक जिम ट्रेनर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान जिम ट्रेनर की पत्नी अदालत में पेश हुई। उस दौरान उन्होंने कोर्ट को बताया कि उसके पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है।

न्यायाधीश ने दी जीवन मनमुताबिक जीने की अनुमति

जिस पर वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने महिला को अपना जीवन मनमुताबिक जीने की अनुमति दे दी है। जिस दौरान महिला ने हाईकोर्ट को बताया कि वह पति, 10 साल के बेटे और 6 साल की बेटी को छोड़कर फरीदाबाद में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही है। उससे उसकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया पर हुई थी।

पति करता था दुर्व्यवहार

जिम ट्रेनर ने याचिका में फरीदाबाद और देहरादून के एसएसपी को अदालत के समक्ष उसकी पत्नी को पेश करने और फरीदाबाद निवासी व्यक्ति के चंगुल से मुक्त कराने के लिए निर्देश आदेश करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने चार मई को देहरादून और फरीदाबाद के पुलिस प्रमुखों को अदालत में कॉर्पस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। सोमवार को महिला ने कोर्ट में पेश होकर कहा कि वह अपनी इच्छा से फरीदाबाद गई थी जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है। उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और वह अब देहरादून में उसके साथ नहीं रहना चाहती।

ये भी पढ़ें:- Dehradun News: राजधानी देहरादून के सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुचें सीएम धामी, मरीजों से मिलकर सुविधाओं का लिया जायजा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox