India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड में अवैध निर्माण से नए डेंजर जोन बन रहे हैं। चट्टान लॉज क्षेत्र में शनिवार को भरभरा कर गिरे भवन और भूस्खलन के बाद प्रशासन की नजर बिल्डरों पर है। जो जिला विकास प्राधिकरण के दिशा निर्देश को तात्पर रखकर संवेदनशील पहाड़ियों पर मकान का निर्माण कर रहे हैं। यह सिलसिला काफी लंबे समय से चलता हुआ आ रहा है।
स्थिति यह है की चट्टान लॉज क्षेत्र के अलावा पॉपुलर कंपाउंड 7 नंबर सहित आसपास के सभी क्षेत्र में प्राधिकरण ने पिछले 33 सालों में 1 हजार से भी ज्यादा अभ्यास निर्माण के चालान किए हैं।
साथ ही 300 से अधिक भावनाओं को ध्वस्तु भी किया गया है। बाकी अवैध निर्माण में अधिकांश अभियान तो वेद हो चुके हैं या प्राधिकरण ने कार्रवाई की फाइल को बंद कर दिया है। सोमवार नगरी से 1990 से प्रतिबंधित संवेदनशीलवा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में निर्माण का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अभी पूरी तरह थम नहीं है।