India News (इंडिया न्यूज़),National Rafting Competition: चंपावत के टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नगर नदी में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तर की एंग्लिंग एवं राफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 10 टीमें पुरुष प्रतियोगियों की रही एवं 5 महिला प्रतियोगियों की टीमें रही। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चंपावत जनपद को पर्यटन हब के तौर पर विकसित किया जाना है।
जिस क्रम में सीमांत टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नदी में एंग्लिंग में एवं राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि इस क्षेत्र को ऋषिकेश की तर्ज पर साहसिक खेल पर्यटन हेतु विकसित किया जाए। जिससे कि यहां आने वाले पर्यटकों को स्वस्थ मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सके साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
वही इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने आए नेपाल के प्रतियोगी देवराज जे सी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जहां दोनों देशों के बीच भाईचारे के संबंध को बढ़ावा मिलता है। वहीं दोनों देशों के पर्यटन को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बढ़ावा मिलता है जो की दोनों देशों के लिए ही अच्छा है।
Uttarakhand News: युवाओं के लिए खुशखबरी! यूकेएसएसएससी दोबारा शुरू करेंगे इन 23 पदों पर भर्तियां