होम / Pauri News: पुलिस ने 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Pauri News: पुलिस ने 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 26, 2023

इंडिया न्यूज: (Police arrested a smuggler with 85 kg of illegal ganja) पौड़ी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अपनी कार के जरिए 85 किलो अवैध गांजा की तस्करी कर रहा था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख है।

खबर में खास:-

  • पौड़ी पुलिस ने 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार

  • अभियुक्त मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला

  • अवैध गांजे को मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता था

85 किलो अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी जिले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें, अभियुक्त मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। जिसकी पहचान रणधीर सिंह के तौर पर हुई है। अभियुक्त अपनी कार के जरिए 85 किलो अवैध गांजा की तस्करी कर रहा था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख है। पुलिस ने सिमड़ी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को 85 किलो गांजे के साथ धर दबोचा और अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता था

वहीं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी अब पुलिस जानकारी जुटा रही है। अभियुक्त रणधीर सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गाँव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीदता था। जिसके बाद अवैध गांजे को वो मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा करता था।

Also Read: Dehradun News: चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी का बड़ा फैसला, ड्रोन कैमरे से की जाएगी मॉनिटरिंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox