Badrinath Dham
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Uttarakhand): केदारनाथ की तर्ज पर अब तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम में भी ध्यान गुफा में योग और ध्यान कर सकेंगे। बद्रीनाथ धाम में ऋषि गंगा के समीप नगर पंचायत बद्रीनाथ की ओर से ध्यान केंद्र गुफा बनाई गई है।
आगामी यात्राकाल में तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कहा कि आने वाले यात्राकाल के दौरान बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ध्यान और योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर पंचायत बद्रीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में ऋषि गंगा ध्यान केंद्र के नाम से दो ध्यान केंद्र गुफा बनाया गया हैं। आगामी यात्राकाल में तीर्थयात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
ध्यान गुफा का रात के लिए भी बुकिंग
बद्रीनाथ में ध्यान गुफा की बुकिंग भी नगर पंचायत की ओर से कराई जाएंगी। यह बुकिंग अभी ऑफलाइन होगी और यहां दिन और रात के लिए बुकिंग होगी। वहीं अब आगामी वर्ष से वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम में भी प्लास्टिक के डिब्बों के स्थान पर गत्ते के बंद डिब्बों में बद्रीनाथ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके लिए गत्ते के डिब्बे डिजाइन करने के लिए कहा गया। बद्रीनाथ धाम में सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।