होम / जहरीली शराब ने छीन ली तीन और जिंदगियां, अब तक हो चुकी है 10 लोगों  की मौत

जहरीली शराब ने छीन ली तीन और जिंदगियां, अब तक हो चुकी है 10 लोगों  की मौत

• LAST UPDATED : September 12, 2022

इंडिया न्यूज, देहरादून (Poisonous liquor scandal in Haridwar)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई थी। आज यानी रविवार को तीन और ग्रामीणों की मौत हो गई। दो ग्रामीण हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हैं। मरने वालों में पांच फूलगढ़ और दो शिवगढ़ के रहने वाले थे। दो ने शुक्रवार और पांच ने शनिवार को दम तोड़ा। वहीं रूपा सिंह (35) सोम सिंह निवासी शिवगढ़ की रविवार सुबह मौत हो गई। रूपा सिंह को आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह तीन बजे रूपा सिंह को खून की उल्टी हुई।

प्रशासनिक लापरवाही उजागर

देर रात अजय (40) पुत्र जोगेंद्र निवासी फूलगढ़ की की भी मौत हो गई। अजय को रविवार सुबह सिडकुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अजय ने भी शुक्रवार को जहरीली शराब ली थी।  वहीं फूलगढ़ के 65 साल के आशाराम की आज घर पर ही मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है आशाराम ने भी शराब पी थी, लेकिन प्रशासन का कहना है आशाराम शूगर का मरीज था। शुगर के चलते उसकी मौत हुई है। इसके अलावा करन पाल ( 56) पुत्र नित्तर सिंह निवासी फूलगढ, सूखा सिंह (40) निवासी शिवगढ़ को रविवार सुबह भर्ती कराया गया है। दोनों को उल्टियां हुई थी। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने भी जहरीली शराब पी थी।

यह भी पढ़ेंः दो वर्ष से लंबित सीएए सहित 220 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox