India News(इंडिया न्यूज़) काशीपुर: “Pushkar Singh Dhami” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले सभी छात्र-छात्राएं आने वाले कल की रोशनी हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का आगाज करते हुए दीप प्रज्वलित किया।
उधमसिंह नगर में Little Scholars Model United Nations (LSMUN 2023) स्कूल काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम। pic.twitter.com/eQpnV3Gawo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 29, 2023
CM धामी ने काशीपुर के एक स्कूल में की शिरकत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित किया
सभी युवा मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें- CM धामी
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने राजनीति सफर में काफी सक्रीय है। जिसको लेकर आए दिन उनके कहीं ना कहीं दौरे तय रहते है। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत रामनगर रोड स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल में एनुअल फंक्शन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
बता दें, आज मुख्यमंत्री अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत 11:30 स्कूल फंक्शन में पहुंचे। जहां पर छात्र छात्राओं और अतिथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा हाल देखने लायक था। कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये सभी छात्र-छात्राएं आने वाले कल की रोशनी हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को टिप्स दिए की वह मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करें। इसके उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर मंचासीन क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।