India News (इंडिया न्यूज़),Ramnagar News: नैनीताल में बादल फटने से रामनगर के भलोन गाँव में प्राकर्तिक आपदा आ गयी। रामनगर और नैनीताल के बीच बहने वाले बरसाती नाले में पानी के साथ मलवा भी गाँव मे घुस गया। रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले भलोंन क्षेत्र में आई इस प्राकर्तिक आपदा भारी नुकसान हो गया है।
नैनीताल में बादल फटने से रामनगर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले भलोंन क्षेत्र में प्राकर्तिक आपदा आने से भारी नुकसान हो गया है। आज सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच रामनगर तहसील में पड़ने वाले भलोंन क्षेत्र में यह प्राकृतिक आपदा आयी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में मलवा घुस गया। जिसमे निर्माणधीन रिसोर्ट के साथ ही मलुआ ग्रामीणों की ज़मीनों के साथ ही कुछ वाहनों को भी बहा कर ले गया। इस क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना मिली है। गनीमत रही कि किसी भी तरह के जनहानि की कोई सूचना नही मिली।
भलोंन के ग्राम प्रधान पति मनमोहन पाठक ने बताया कि नैनीताल जिले के ग्रामसभा भलोंन और अमगड़ी के बीच मे बहने वाला ककराड़ नाले के आसपास बादल फ़टने से भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। वहीं प्रशासन की टीम मौके को रवाना हो गयी है।
मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है और रामनगर में भी घने बादल छाये हुये हैं। पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर आम जनमानस पूरी तरीके से इस बारिश से परेशान हैं। अभी भी ऐसा लग रहा है कि मानो कई दिन तक इस बारिश का असर रहेगा और जैसे चारों तरफ से बादल घिरे हुए हैं अभी मौसम खुलने का कोई अंदाजा नहीं हो पा रहा है ।आसमानी बारिश आफत बनकर बरस रही है ।
ALSO READ:
Eye Flu: प्रदेश में तेजी से फैल रहे आई फ्लू के केस, अस्पतालों में लगतार बढ़ रही मरीजों की संख्या