इंडिया न्यूज: (Police briefing by IG Kumaon regarding G-20 meeting) जी-20 की बैठक को लेकर रविवार को ईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि 0 टोरोलेंस के तहत पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करनी होगी।
मंगलवार से रामनगर में प्रस्तावित तीन दिवसीय जी-20 की बैठक को लेकर रविवार को आईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग करते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की गई तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि यहां पर जी 20 जैसा आयोजन हो रहा है। जिसमें कई देश व विदेश के डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 0 टोरोलेंस के तहत ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करनी होगी। उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद एवं उधम सिंह नगर जनपद सहित दोनों जिलों के करीब 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन जिन मार्गो से इस बैठक में भाग लेने वाले डेलिकेट से गुजरेंगे उन सभी एड़ियों को सीसीटीवी कैमरे से कैद किया गया है। उन्होंने कहा कि मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो ऐसा प्रयास है, इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read: Udham Singh Nagar News: खुशखबरी! पंतनगर से जयपुर की फ्लाइट हुई शुरू