India News (इंडिया न्यूज़),Ramnagar News: रामनगर में सोमवार से सभी टेंपो चालकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। टेंपो चालकों की अचानक हड़ताल के बाद अब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रानीखेत रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रशासन ने इस मार्ग पर लगने वाले सभी ठेले, फड एवं खोखे हटाने की कार्रवाई की थी।
अब इसके बाद प्रशासन ने इस रोड पर टेंपो खड़े करने वालों के खिलाफ तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के दौरान भारी संख्या में कई टेंपो वाहन कोतवाली में लाकर खड़ी किए गए थे। जिसका विरोध किया गया था। सोमवार को रामनगर में सभी टेंपो यूनियन पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हो गई और उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय करते हुए ऐलान किया है कि जब तक उनका उत्पीड़न बंद नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
टेंपो यूनियन की मांगों को जायज ठहराते हुए मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि शहर में जो अन्य अपराधिक गतिविधियां एवं नशे के अवैध कारोबार चल रहे हैं उनसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए पुलिस टेंपो चालकों का उत्पीड़न कर रही है। जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। सभा में मौजूद वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि या तो उन्हें प्रशासन द्वारा पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए तथा पुलिस की इस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।