होम / Uttarakhand News: शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित

Uttarakhand News: शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षाफल सुधार परीक्षा के उपरांत हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 06.87% व इंटरमीडिएट में 05.60% की वृद्धि हुई है। इस प्रकार वर्ष 2023 का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85.17 से बढ़कर 92.04 हो गया है। वहीं इंटरमीडिया का परीक्षा परिणाम 80.98 से बढ़कर 86.57 हो गया है।

परीक्षाफल सुधार परीक्षा-2023 के नतीजे जारी

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाफल सुधार परीक्षा-2023 का परीक्षा के नतीजे जारी किए। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा में कुल 13587 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 11956 अनुत्तीर्ण व 1631 परीक्षार्थी उत्तीर्ण शामिल हुए थे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 10119 परीक्षार्थियों ने परीक्षा सुधार के लिये आवेदन किया था। जिसमें 9346 अनुत्तीर्ण और 773 उत्तीर्ण परीक्षार्थी शामिल हुए।

8996 परीक्षार्थियों में से 6923 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

डॉ. रावत ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल में 11517 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 8780 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि इंटरमीडिएट में 8996 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6923 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

शिक्षा मंत्री ने दी विद्यार्थियों को बधाई

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा परिषद की मुख्य परीक्षा में कुछ छात्र-छात्राएं बहुत कम अंकों से पास होने से रह गये थे। जिन्हें सरकार ने पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा का मौका दिया। इस परीक्षा देने के उपरांत कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वहीं उन्होंने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि छात्रों की मेहनत रंग लाई है। विद्यार्थियों इस मौके का फायदा उठाकर अपना 1 वर्ष का अमूल्य समय बचा लिया है।

Read more: Uttarakhand News: उत्तराखंड बनने जा रहा देश का पहला रोपवे वाला राज्य, बस भूमि की तलाश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox