इंडिया न्यूज, नई टिहरी (Cloudburst In Uttarakhand)। घनसाली क्षेत्र के चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है। बुधवार सुबह 7 बजे चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है।
जानकारी मिली है कि मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर बादल फटा है, जिससे कृषि भूमि को बहुत नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्रनगर के समीप मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है। चार दिन बाद बीती रात को ही हाईवे यातायात के लिए खुल पाया था।
यह भी पढ़ेंः लालू के निकटस्थ राजद एमएलएसी सुनील सिंह के घर सीबीआई का छापा