इंडिया न्यूज: (Preparations for Char Dham Yatra in full swing) चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने यात्रा को हाइटेक करने पर जोर दिया। जिसे लेकर यात्रा पर ट्रेफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद पिछले साल चार धाम यात्रा बम्पर चली थी। जिसके चलते सरकार और स्थानीय प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी थी। वहीं, इस साल चार धाम यात्रा पे आने वालों की संख्या पिछले साल से ज्यादा की उम्मीद है। जिसके चलते सरकार इसे लेकर कोई जोखिम मोल नही लेना चाह रही है।
बता दें, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने इस बार यात्रा को हाइटेक करने पर जोर दिया। इस बार ग्रीन कार्ड भी ऐप के माध्यम से बनेगे। वहीं इसके साथ ही ट्रेफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा। बाहर से आने वाले यात्रियों को इस बार सरकारी खर्चे पर निजी व सरकारी अस्पतालो मे चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ साथ ऋषिकेश मे यात्रियों की सुविधा के लिए वतनुकूलित प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।
Also Read: Ramnagar News: वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन