Road Accident
इंडिया न्यूज, ऊधमसिंहनगर (Uttarakhand) । उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। किच्छा से नानकमता चिल्ड्रेंस डे मनाने आए स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद बस सड़क पर पलट गई। हादसे में छात्रा और एक स्टॉफ की मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। कई बच्चों के हाथ-पैर टूट गए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएम ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक मदद और घायलों के समुचित इलाज का भरोसा दिया है।
नानकमता गया था टूर
किच्छा स्थित वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को रविवार को बस से नानकमता भ्रमण पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकालना शुरू किया। हादसे में मौके पर ही छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलस भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
रॉन्ग साइड में ड्राइवर चला रहा था बस
आरोप है कि चालक बस को रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था। तभी अचानक किच्छा हाईवे स्थित भिटौरा के पास किच्छा की ओर से रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। घायलों को राहगीरों,एंबुलेंस व पुलिस वाहनों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर अवस्था वाली छात्राओं को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम युगल किशोर भी पहुंच गए हैं। डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सरकार की तरफ से निशुल्क करवाया जाएगा। साथ ही मृतकों के स्वजनों को दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी
नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022