India News(इंडिया न्यूज़),रुड़की :”Roorkee News” कलियर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां रुड़की के हकीमपुर गांव में गुरुवार को चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव हो गया। बता दें, दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चलाए गए। हमले में दोनों पक्षों के करीब पांच लोग बूरी तरह से घायल हो गए। घायल लोगों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट
चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चलती आ रही
जमकर चले लाठी-डंडे
जानकारी में पता चला कि कलियर थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर में पहले से ही पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चलती आ रही है। जिसके चलते प्रधान पक्ष की ओर से प्रधान पद पर हारे प्रत्याशी के परिवार पर गलत तरह से टिप्पणी की गई। जिसे लेकर दोनों पक्ष आपस में आमने-सामने आ गए और जमकर एक दूसरे पर लाठियां चलाने लगे। बता दें, हमले में दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी किया गया।
खबर की सूचना मिलते ही कलियर थाना पुलिस ने मामला शांत कराया। वहीं, घायल लोगों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में एसओ(SO) जहांगीर अली ने बताया कि दो पक्षों में पुरानी रंजिस के चलते विवाद हुआ है। जिसके बाद से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Badrinath Dham: कानपुर के राजीव ने बताया कैसे पिछले 35 सालों से आस्था खींच लाती है धाम