India News(इंडिया न्यूज़), Roorkee: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के मल्ली गांव निवासी 18 वर्षीय उवेश बीती 14 मई से लापता था। जिसकी तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे। वहीं पुलिस जांच में सामने आया था कि लापता हुए उवैश के 16 वर्षीय छोटे भाई शोएब ने अपने भाई को नहर में धक्का दे दिया था।
मामले की जांच करते हुए पुलिस सोएब को लेकर उक्त स्थान पर पहुंची थी। जहां पुलिस से छूटकर सोएब ने गंगनहर में छलांग लगा दी थी। दोनो की तलाश के लिए यूपी और कलियर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोर के साथ मिलकर दोनों भाइयों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया था। गुरुवार को रेलवे पुल के पास बड़े भाई ऊवेश का शव मिला था।
वहीं आज रविवार की सुबह आसफ़नगर झाल में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के द्वारा जलवीर मोनू की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वहीं शव की शिनाख्त पुलिस से छूटकर गंगनहर में छलांग लगाने वाले छोटे भाई सोएब के रूप में हुई है। पुलिस ने सोएब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- 2000 Rupee Note: 2 हजार के नोटों को लोगों ने बाहर निकालाना किया चालू, बैंक की लाइन से बचने के लिए लोगों ने चुनी ये तरीका