INDIA NEWS(इंडिया न्यूज़), Rudrapur News(रुद्रपुर): उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक नाले में 10 फीट का मगरमच्छ मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग,जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को कब्जे में लिए। मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को पसीने आ गए।
रेस्क्यू किये गए मगरमच्छ को डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे रखा जाएगा। और इसका पूरी तरह मेडिकल चेकअप किया जाएगा इतना ही नही यह भी देखा जाएगा कहीं मगरमच्छ को कहीं कोई चोट तो नहीं लगी है। उपचार करने के बाद ही मगरमच्छ को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाएगा। डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि यह जीव नाले में कैसे आया,इसकी जांच की जाएगी।
ALSO READ: Uttarakhand Politics: कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने की करी माँग