इंडिया न्यूज, ऋषिकेश (Heavy Rain)। यमकेश्वर के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी के पास हेवल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से 29 पर्यटक अरण्यम रिजॉर्ट के कैंप में फंस गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह पांच बजे से करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रदेश में बारिश के चलते नदियां उफान पर है। रविवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से जलभराव की स्थिति हो गई है।
भारी मात्रा पानी भर जाने से लोगों के सामने आवाजाही की संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सुबह कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम ने 13 पुरुष, 13 महिला, तीन बच्चों और एक पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर बचाया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया सभी 29 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः हादसे में दो किशोरियों की मौत, श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटने से हुई दुर्घटना