Today Weather: आज मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जिसके कारण ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। थल, मुवानी, नाचनी क्षेत्र में बारिश कल भी बारिश हुई। वहीं, जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ सहित जनपद के अन्य हिस्सों में दिन भर तेज धूप रह सकती है।
मौसम विज्ञान अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड का मौसम साफ रहने की संभावना है। वही कही-कही पहाड़ी जनपदों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी।
प्रदेश में आज मौसम का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में आज का मौसम साफ रहने की संभावना है वही पहड़ी इलको में मौसम बदल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Mussoorie Fire News: होटल वैली व्यू की चौथी मंजिल में शॉट सर्किट से लगी आग, तीन कमरे में ठहरे हुए थे पर्यटक