(Dhami government’s big decision regarding PCS main exam): सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पीसीएस मुख्य परीक्षा (UKPSC Exam) देने वाले अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। बता दें, 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान युवा उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।
उत्तराखंड में होने वाले लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें, धामी सरकार ने अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। राज्य में 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उत्तराखंड की रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। जिसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
Dehradun | The main exam of Uttarakhand PCS exam is starting. In view of this, we have decided that free service will be arranged for all the candidates appearing in this examination in Uttarakhand Transport buses: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/6YXN5RtbyE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2023
सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने मंगलवार को बताया की अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी के घर से परीक्षा स्थान तक मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। बता दें, की 12 फरवरी को भी राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को मुफ्त बस की सुविधा दी गई थी। जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड रोडवेज में मुफ्त सफर किया था।
वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग सचिव जीएस रावत ने बताया कि, अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।