होम / पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक काफिला छोड़ चट्टानों पर चढ़े, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक काफिला छोड़ चट्टानों पर चढ़े, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : September 15, 2022

पौड़ी, इंडिया न्यूज यूपी/यूके: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को हाथी ने रोक लिया। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत काफिले के साथ पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे थे। तभी अचानक हाथी ने बीच में आकर काफिले का रास्ता रोक लिया। इसके बाद हाथी को काफिले की तरफ बढ़ता देख पूर्व सीएम समेत सभी लोगों को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को रास्ते से खदेड़ा।

ये था पूरा मामला
बुधवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब छह बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूटे गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका रहा। कुछ देर तक पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया। हाथी को वाहन के पास आता देेख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए।

घटना के बाद मचा हड़कंप
इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए। हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने आनन-फानन हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा। पूर्व सीएम के हाईवे से गुजरने के बाद वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। दुगड्डा के रेंज अधिकारी प्रदीप डोबरियाल ने बताया कोटद्वार-दुगड्डा के बीच का इलाका शिवालिक हाथी कोरिडोर क्षेत्र में पड़ता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox