इंडिया न्यूज यूपी/यूके, उत्तरकाशी: मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन तक भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए ट्रेकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने निर्देश पर छह से आठ अक्तूबर तक यह रोक लगाई गई है। साथ ही आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। हाई एटीट्यूड वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।
टीम मातली हेलीपैड से घटनास्थल पर रवाना हुई
बता दें कि यह अपने आप में एक विशेषज्ञ टीम है। पूरे देश में गुलमर्ग में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां बहुत अधिक ऊंचाई पर रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। टीम मातली हेलीपैड से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर मौसम खराब होने की सूचना है। जिस कारण बरामद हुए शव मातली हेलीपैड नहीं लाए जा पा रही है।
29 लोग अभी भी लापता
अब मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है।बता दें कि अभी 29 लोग लापता हैं। जबकि नौ शव बरामद किए जा चुके हैं। चार शव मंगलवार को बरामद किए गए थे, जबकि पांच शव आज गुरुवार को मिले हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है जिससे वे सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें।
ज्यादा ऊंचाई की वजह से नहीं हो सका था रेस्क्यू
बहुत अधिक ऊंचाई के कारण बुधवार को रेस्क्यू टीम घटनास्थल नहीं पहुंच पाई थी। बुधवार शाम को जो अपडेट मिला था उसके अनुसार रेस्क्यू टीम घटनास्थल से तीन घंटे की दूरी पर थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिन गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
ट्रेकिंग व पर्वतारोहण पर रोक
डीएम अभिषेक रूहेला ने ट्रेकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेकिंग व पर्वतारोहण गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार इस दौरान किसी भी दल को ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Avalanche Rescue Operation: 10 पर्वतारोहियों की मौत, 8 का रेस्क्यू किया