India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News: देहरादून में विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण व पीएम श्री विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “भारत सरकार की जितनी हमसे अपेक्षा है उन सभी अपेक्षाओं पर लगातार काम करते हुए आज एक मॉडल के रूप में उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति में हमेशा से शिक्षा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।”
देहरादून में विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण व पीएम श्री विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "भारत सरकार की जितनी हमसे अपेक्षा है उन सभी अपेक्षाओं पर लगातार काम करते हुए आज एक मॉडल के… pic.twitter.com/PjSEctkGR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया और शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि ”प्रधानमंत्री हमेशा टेक्नोलॉजी पर फोकस करने पर जोर देते हैं। उस लिहाज से जल्द ही पीएम स्कूल आधुनिक शिक्षा का सबसे सशक्त माध्यम बनने जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रेरणा योजना शुरू की जा रही है” इस योजना के तहत राज्य सरकार उन लोगों को 15-18 लाख रुपये का अनुदान देगी जो शोध में आगे बढ़ना चाहते हैं।”
Read more: Mussoorie Landslide News: मसूरी के पास भारी भूस्खलन, हाईवे बंद होने से लगा भारी जाम