Uttarakhand: (CM Dhami’s statement regarding youth protesting in UKSSSC case) राजधानी देहरादून में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं के विरोध के बीच सीएम धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा युवाओं के हितों की रक्षा करना हमारा सबसा पहला दायित्व है। सरकार घोटाले में पाए गए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी।
उत्तराखंड में चल रहे भर्ती धांधली को लेकर एक बार फिर युवा इसके विरोध में उतर आए हैं। देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आक्रोश आज सड़कों पर देखने को मिला। जिससे दून की सड़कें जाम हो गईं। जिलाधिकारी युवाओं के बीच पहुंच उन्हें समझाने कि कोशिश की, लेकिन युवाओं ने एक न सुनी। युवाओं का आक्रोश इतना बढ़ गया कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
Dehradun, Uttarakhand | The protesters who were agitating and demanding a CBI inquiry into recruitment irregularities are now being detained by the Police. pic.twitter.com/G4SaF3QbVh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2023
आक्रोशित युवाओं द्वारा बिगड़ते हालात के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने विरोध कर रहे युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कि जाएगी। उन्होंने अपनी बात में कहा कि हमारी सरकार ने न घोटाला किया है और न ही इसे दबाया है। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं। सीएम धामी बोलें सभी युवाओं के हितों की रक्षा करना हमारा सबसे पहला दायित्व है। नकल रोकने के लिए कड़े से कड़ा कानून बनाया जाएगा। और घोटाले के दोषियों को सजा मिलेगी।
Also Read: Meerut : बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान, कहा- वेस्ट यूपी मिनी पाकिस्तान होने की स्थिति में