Uttarakhand
इंडिया न्यूज, चमोली (Uttarakhand) । उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा का सोमवार को चमोली के माणा गांव से शुभारंभ हुआ। माणा गांव देश का अंतिम गांव है, जो चीन बॉर्डर पर है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य यात्रा के लिए रविवार की देर शाम पहुंच गए थे।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निकले यशपाल आर्य ने थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थराली के पैनगढ़ गांव में हो रहे भूस्खलन और यहां रह रहे परिवारों के विस्थापन का मुद्दा विधानसभा के पटल में उठाने की मांग नेता प्रतिपक्ष से की। कार्यकर्ताओ से पैनगढ़ गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रभावितों की नहीं सुन रही है और लगातार ग्रामीणों द्वारा विस्थापन की मांग के बावजूद भी सरकार ग्रामीणों को विस्थापित करने में असफल रही है।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और जनता के मुद्दों की लड़ाई भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दे जनता के सामने रख रहे हैं। यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी को समर्पित किया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बदरीनाथ दर्शन के बाद यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी स को समर्पित किया गया है। उन्होंने हत्याकांड की जांच से पहले सबूतों को मिटाने और अभी तक केस से जुडे़ वीआईपी के नाम का खुलासा न किए जाने का आरोप लगाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केस को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यूकेएसएससी, पुलिस और मुक्त विवि, विधानसभा भर्ती सहित अन्य घोटालों को युवाओं के सम्मुख रखा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने इससे पूर्व बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर कमलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी।
यह भी पढ़ें: वन स्टेट-वन रॉयल्टी की तैयारी, निर्माण सामग्री के दाम घटने से कितनी मिलेगी राहत? जानें
यह भी पढ़ें: सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट भटकाने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड