Uttarakhand: उत्तराखंड के रूड़की में मंगलौर कोतवाली का निरीक्षण करने डीजीपी अशोक (DGP Ashok Kumar) कुमार पहुंचे। उन्होंने अधिनस्थों को अच्छे आचरण के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान और पीड़ितों को न्याय दिलवाने की बात कही। कोतवाली में खड़े वाहनों की जानकारी भी ली और दस्तावेज खंगाले।
मंगलौर कोतवाली पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार का एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने स्वागत किया। कोतवाली में उपनिरीक्षक विवेचना के लिए बनाए गए कक्ष का डीजीपी ने लोकार्पण किया। उसके बाद अभिलेख की जांच की और अभिलेखों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
खबर में खास:
निरीक्षण के दौरान डीजीपी महिला एवम शिशु पटल केंद्र में पहुंचे और वहां मौजूद कर्मियों से भी जानकारी ली। कोतवाली में पौधारोपण किया और कर्मियों के लिए बने आवासों का भी निरीक्षण किया। वहीं डीजीपी ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
निरीक्षण के दौरान आईजी करण सिंह नगन्याल,एसएसपी अजय सिंह,एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।