Uttarakhand: प्रतिवर्ष की तर्ज पर आज 14 अप्रैल से आगामी 20 अप्रैल तक लक्सर का दमकल विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह यानी कि फायर सर्विस वीक की शुरुआत की गई। दरअसल मुंबई में कई वर्षों पूर्व घटित एक बड़े अग्निकांड में दमकल विभाग के 66 फायरमैन शहीद हो गए थे।
जिनकी याद में स्मरण कर प्रत्येक वर्ष इस फायर सर्विस वीक को मनाया जाता है। अपने इस कार्यक्रम के तहत लक्सर का दमकल विभाग आज से इस फायर सर्विस वीक की शुरुआत करते हुए लक्सर नगर में अपने दमकल वाहनों के जरिए एक रैली आयोजित की गई।
इसके बाद दमकल विभाग क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में कई अवेयरनेस कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। जिसमें विद्यालयों सहित क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान और अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वंही आज शुरू हुए फायर सर्विस वीक कार्यक्रम के तहत अब दमकल विभाग द्वारा अपने संसाधनों को जुटाकर विभागीय कर्मचारियों लक्सर तहसील परिसर स्थित दमकल विभाग कार्यालय में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया गया। इस दौरान तमाम दमकल कर्मियों द्वारा दमकल विभाग प्रभारी मेहताब अली खान के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Corona: रामनगर जिले में 2 महिलाओं के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर