इंडिया न्यूज: (Women’s Holi celebrated in every locality of Almora) कुमाऊँ के अल्मोड़ा जिले में इन दिनों महिला होली की धूम मची हुई है। होली गायन के कार्यक्रमो के साथ महिलाएं विरासत को बचाने का भी कार्य कर रहीं।
रंगों का मशहूर त्यौहार होली महज दो दिन बाद है। होली त्यौहार आते ही पूरे भारत मे रंग जमने लगता है। वहीं, अगर बात उत्तराखंड की करें तो कुमाऊँ के अल्मोड़ा में हर मोहल्ले में महिला होली की धूम मची हुई है। जहां नगर के हर मोहल्ले में होली गायन के कार्यक्रमो के साथ महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी का भी आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं होली का पूरा आंनद लेते हुए अपनी विरासत बचाने के लिए काम कर रही हैं।
होलियार महिलाओं ने बताया कि होली हमारी एक परंपरागत संस्क्रति है। जिसको हम लोग बड़े धूम व उत्त्साह के साथ मनाते हैं।अल्मोड़ा में हर मोहल्ले में महिलाएं होली गायन करती है और उसके साथ ही झोड़े चांचरी जैसी अपनी पुरानी संस्क्रति को भी गाती हैं। उनका कहना है कि आज के इस दौर में अपनी विरासत बचाने के लिए हर एक को आगे आना चाहिए।