(Uttarakhand: Kisan Morcha issued a sit-in demonstration regarding the demands, facilities should be provided on the lines of Uttar Pradesh) लक्सर में उत्तराखंड किसान मोर्चा नामक किसान संगठन द्वारा आज क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन के जरिए प्रशासन को उनकी मांग पूरा नहीं किए जाने के बाद 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम जारी किया गया है।
खबर में खास
दरअसल उत्तराखंड किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष सतवीर चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी के नेतृत्व में किसान संगठन के अन्य कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट के नाम तहसीलदार को मांग करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत कर कहा कि क्षेत्रीय किसानों को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कृषि सिंचाई में प्रयुक्त ट्यूबवेल हेतु निशुल्क बिजली प्रदान कराई जाए।
इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को अल्टीमेटम भी जारी किया गया है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 22 मार्च को उनके द्वारा तहसील परिसर में ही एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन तत्पश्चात एक बड़े आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।
READ ALSO: Roorkee : जिलाधिकारी ने ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारम्भ