India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Land Jihad (उत्तराखंड लैड जिहद): उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार ‘मिशन लैड जिहाद’ जारी है। जिसके तहत गैर कानूनी रूप से वनें मजार के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। अब सरकार इस पर एक्शन में आ गई है। बीते दिन वन विभाग ने अयारपाटा में बनी मजार को ध्वस्त कर दिया।
सरकारी भूमि पर यहां सैयद बाबा की मजार बनी थी, जिसे हटाने के लिए सरकार व वन विभाग ने नोटीस जारी किया था, अब इसी पर कर्यवाई की गई है। इसके साथ ही नैनीताल में सरकारी जमीन पर कब्जा किए गए 128 अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
सराकार की ओर से जारी नोटीस में कहा गया है कि 15 दिनों के अन्दर वो साक्ष्य जिला प्रशासन के सामने रखें नहीं तो वे जमीन खाली कर दे। बताते चलें कि नैनीताल की शत्रु सम्पत्ति की जमीन पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है, लेकिन अब इन पर स्थानिय सरकार व प्रशासन एक्शन में आ गऐ है।
नैनीताल एसडीएम ने बताया कि नैनीताल नगर निगम में शत्रु संपत्ति है, जिसका राजस्व विभाग द्वारा सर्वे करवाया गया था। उस जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया है। इसके तहत 128 अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। उनसे अपने घर और मकानों के दस्तावेज मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। अगर वे अपनें जमीन का दस्तावेज नही दिखाते तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।