इंडिया न्यूज: (Ankita’s mother warned of agitation) अंकिता भंडारी की मां ने डीएम पौड़ी आशीष चौहान से मुकालत की। उन्होंने कहा मांगों का जल्द समाधान नहीं होने पर 6 मार्च से डीएम कार्यालय परिसर में परिवार व ग्रामीणों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है।
पौड़ी में शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही अंकिता भंडारी की मां ने डीएम पौड़ी आशीष चौहान से मुकालत की। अंकिता की मां ने कहा कि बेटे की सीए की पढ़ाई छूट गई है और उनके पति बीमार चल रहे हैं। लेकिन परिवार की कोई सुध तक नहीं ले रहा है। अंकिता की मां ने कहा की पूर्व में सरकार ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए। अंकिता की मां ने कहा की उनकी बेटी को इंसाफ मिलने में भी लेट लतीफी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। अंकिता की मां ने कहा की उनके पति का कुछ माह पहले हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर 2022 को सीएम ने दूरभाष पर कहा था आप अंकिता के शव की अंत्येष्टि होने दो आपकी सभी मांगे पूरी कर ली जाएंगी, लेकिन अब हमारी मांगों पर आज तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
वहीं सोनी भंडारी ने मांगों का जल्द समाधान नहीं होने पर 6 मार्च से डीएम कार्यालय परिसर में परिवार व ग्रामीणों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान डीएम ने कहा की आईसीएआई से सीए की पढ़ाई कर रहे अंकिता के भाई को इंटर्नशिप का ऑफर लेटर दे दिया गया है। डीएम ने अंकिता के पिता के स्वास्थ्य की जांच के लिए सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि परिवार के हरसंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं।