होम / Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट भटकाने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट भटकाने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

• LAST UPDATED : November 5, 2022

Uttarakhand News

इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शु्क्रवार की रात इगास के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम के काफिले को इधर-उधर भटकना पड़ा था। मामले में बड़ी लापरवाही मानते हुए नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आदेश जारी किए।

इंस्पेक्टर दूसरे रास्ते से ले गया था

सीएम के फ्लीट को भटकाने पर नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिया गया। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को इगास के कार्यक्रम के लिए दून विश्वविद्यालय के पास जाना था। नियमानुसार स्थानीय थाना पुलिस को काफिले को एस्कॉर्ट करना होता है। इंस्पेक्टर गंतव्य को जाने वाले रास्ते को बदलकर काफिले को दूसरे रास्ते पर ले गए। बेवजह सीएम का काफिला इधर से उधर घूमता रहा। इस मामले में शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है।

इगास में जमकर थिरके थे पुष्कर धामी

दरअसल, शुक्रवार को देहरादून में इगास पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में सभी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ आम जनता द्वारा इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान प्रदेश में लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परम्पराओं के जीवन्तता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री स्वयं भेलो पूजन कर, भेलो खेलने के साथ लोक कलाकारों के साथ लोक नृत्य में भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को इगास की बधाई दी तथा सभी से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बड़े उत्साह से मना रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित आदि लोग थे।

यह भी पढ़ें: धारचूला में तटबंध कार्य पर नेपाल की आपत्ति, मजदूरों पर बरसाए पत्थर

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox