होम / UTTARAKHAND NEWS: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान – परीक्षा में नक़ल किया तो कुर्क होगीं पूरी सम्पति

UTTARAKHAND NEWS: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान – परीक्षा में नक़ल किया तो कुर्क होगीं पूरी सम्पति

• LAST UPDATED : January 25, 2023

UTTARAKHAND NEWS: (If you copy in the exam, your entire property will be attached.): उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान

कब होगीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा मार्च 2023 महीने से शुरू होकर अप्रैल 2023 तक होने वाली है। इसी क्रम में कक्षा 10 की परीक्षा 17 मार्च 2023 से शुरू होकर 06 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी। यूबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित कराने के आदेश दिए है।

सीएम धामी ने क्या कहा 

सीएम धामी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए कुछ प्रावधान कर रहे है। इस प्रावधान पर बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करते पाया गया तो उसकी पूरी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि नकल करते पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी को अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा।

पिछले साल कब हुई थीं बोर्ड परीक्षा

साल 2022 में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी। परीक्षाओं का आयोजन 1334 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। साल 2022 में उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

ALSO READ – https://indianewsup.com/up-news-every-year-25-january-is-celebrated-as-national-voters-day-in-india/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox