होम / Uttarakhand News: युवाओं के लिए खुशखबरी! यूकेएसएसएससी दोबारा शुरू करेंगे इन 23 पदों पर भर्तियां

Uttarakhand News: युवाओं के लिए खुशखबरी! यूकेएसएसएससी दोबारा शुरू करेंगे इन 23 पदों पर भर्तियां

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),UKSSSC Will Conduct Selection Again On 23 Recruitments: उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई 23 भर्तियों को अब अधिनस्थ सेवा चयन आयोग  (यूकेएसएसएससी) दूबारा कराएगा। ये भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग के यूकेएसएसएससी को वापस करने की अंतिम  नियमावली चरण में है। व्यवस्था के बहाल होने पर दोबारा समूह-ग भर्तियों में  तेजी शुरू हो जाएगी।

राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी

दरअसल, पिछले वर्ष जुलाई माह में यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों में पेपर लीक होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी। इसके लिए सितंबर महिने में राज्य सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग विनियम 2022 को लागू किया था।

शासन को पत्र भेजकर पुराना सेट

जिसके अनुसार पुलिस ने कांस्टेबल सहित तमाम भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग ने कराई। इस बीच यूकेएसएसएससी में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी शुरू हुई। उन्होंने सभी रद्द की गई नियुक्तियों का निर्विरोध ऑडिट किया। इसके बाद शासन को पत्र भेजकर पुराना सेट वापस करने को कहा गया। मानवाधिकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिविल सेवा आयोग जल्द ही यूकेएसएसएससी में ग्रुप सी भर्ती की चरणबद्ध वापसी पर निर्णय लेगा।

रोजगार का रास्ता साफ

पुलिस भर्ती का प्रस्ताव कई महीनों से राज्य लोक सेवा आयोग के समक्ष लंबित है। आयोग पर अन्य कर्मचारियों की भर्ती का भारी बोझ है। ग्रुप सी में कई अन्य मापदंडों के प्रस्ताव भी विचाराधीन हैं। यूकेएसएसएससी को ये सभी कर्मचारी वापस मिलने के बाद यह भर्ती गति पकड़ लेगी। क्योंकि पूर्व में ग्रुप सी की सभी भर्तियां एक ही आयोग करता था।

ALSO READ: Dronagiri Parvat: उत्तराखंड का एक ऐसा गांव जहां नहीं होती हनुमानजी की पूजा, इस बात को लेकर अंजनिपुत्र से आज भी नाराज है ग्रामीण

Nainital News: बड़ी खबर! नैनीताल के होटल में अवैध रूप से जुआ खेल रहे 21 युवक गिरफ्तार, फड़ से इतने रुपए की नगद बरामद

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox