Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल कर परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार बताया की पिछले एक साल में विभिन्न परीक्षाओं के सिलसिले में 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Action has been taken against more than 900 land mafia. Action has been taken against more than 200 accused in the name of providing jobs, sending them abroad and chit funds etc. 199 drug mafia have been sent to jail under the Mission Nasha Mukt Devbhoomi 2025: Uttarakhand DGP…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2023
डीजीपी अशोक कुमार आगे बताया की 900 से अधिक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। नौकरी दिलाने, विदेश भेजने व चिटफंड आदि के नाम पर 200 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के तहत 199 ड्रग माफिया को जेल भेजा गया है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत 445 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 175 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 538 इनामी व वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है। गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपियों को बदर जिले में शिफ्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Kedarnath: हेली बुकिंग से पहले पढ़े ले ये खबर, कुछ नियमों में हुए बदलाव