इंडिया न्यूज यूपी/यूके, पौड़ी: अंकिता हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आ सकता है। एसआईटी की जांच में चिल्ला बैराज से एक मोबाइला मिला है। माना जा रहा है यह मोबाइल अंकिता का हो सकता है। बता दें कि अंकिता का मौबाइल इस केस में अहम कड़ी है। अगर यह मोबाइल अंकिता का निकलता है तो पुलिस के हाथ इस केस से जुड़े कई राज लग सकते हैं।
अंकिता का मोबाइल मिलने की पुष्टि नहीं
हालांकि मोबाइल अंकिता का है या नहीं अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं सूत्रों ने बताया कि एसआईटी अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को घटना स्थल पर ला सकती है। उत्तराखंड की कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जब इस केस की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी।
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी
डीआईजी पी. रेणुका देवी ने भी कहा था कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया जाएगा। जिसके बाद कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। अब पुलिस आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर सकेगी। अभी तक पुलकित समेत तीनों आरोपियों से उनकी गिरफ्तारी के समय ही पूछताछ की गई थी।
दोबारा क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है SIT
अभी तक तीनों आरोपियों ने पुलिस को जो बताया उसी के आधार पर पुलिस जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है। SIT अभी तक तीनों आरोपियों से मिली भी नहीं है। अब SIT पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अंकिता हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर सवाल कर सकती है। साथ ही SIT तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर भी ले जाकर दोबारा क्राइम सीन रिक्रिएट करेंगी।